अतिक्रमण के खिलाफ 30 दिन का अभियान

भदोही । अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रदेश भर में 30 का अभियान चलाया जाएगा । प्रदेश के पुलिस महानिदेशक की तरफ़ से इस सम्बंध में दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है । अतिक्रमण एवं यातायात समस्याओं से निजात दिलाने के लिए यह अभियान 09 मई से शुरू होकर 08 जून तक चलेगा । भदोही एसपी ने जिले ने इस अभियान में सहयोग की अपील की है । बाजारों में हो रहे अतिक्रमण एवं उनसे उत्पन्न यातायात की समस्या से जनता के सभी वर्गो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहाँ एक ओर वाहनों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है एवं जगह कम होती जा रही है। वही दुसरी ओर वाहनों को बेतरतीब ढंग से सड़क पर खड़ा कर देने से मार्ग अवरूद्ध हो जाता है जिसके कारण कस्बों व बाजारों मे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और शापिंग माल, रेस्टोरेन्ट, मैरेज हाल,मल्टीस्टोरी बिल्डींग के पास अत्यधिक भीड़ के कारण आम जनता के सुगम आवागवन मे कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।जिले के सम्बंधित स्वामियों को सूचित किया जाता है कि अपने प्रतिष्ठानों मे बनाये गये पार्किंग स्थलों में ही वाहनों को पार्क कराये अन्यथा उनके खिलाफ जुर्माना की कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।जनपद के समस्त दो पहिया व चार पहिया वाहन चालको हिदायत दी गयी है की भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर अपने वाहनों को सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़ा कर देते है जिससे सड़क पर आवागमन बाधित होने लगता है एवं जाम की स्थिति पैदा हो जाती है । ऐसा करने पर उनके खिलाफ उनके वाहनों का चालान, जुर्माना और वाहन सीज की कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी । कस्बों के दुकानदारों को भी सूचित किया गया है कि जो भी ग्राहक उनके दुकान पर सामान खरीदने हेतु आते है तो उनके वाहन पार्किंग स्थल पर ही खड़ा कराये जिससे जाम की स्थिति न उत्पन्न हो सके। जो व्यक्ति सड़क पर गिट्टी, बालू , मिट्टी व मलवा आदि गिराकर सड़क अतिक्रमण करते है उनके खिलाफ भी सीज और जुर्माने की कठोर कार्यवाही की जायेगी । इस अभियान मे मीडिया एवं पत्रकार का भी सहयोग लिया जाएगा ।

Related

news 182324713298277795

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item