भदोही : सिलाई सीखने घर से निकली दलित किशोरी नहीँ लौटी

भदोही । जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल पुर गांव से तीन दिनों पहले सिलाई सीखने के लिए घर से निकली किशोरी के न मिलने पर मां के द्वारा लगाई जा रही है न्याय की गुहार नही नही की जा रही है कार्यवाही। जानकारी के अनुसार गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगलपुर गांव से 7 मई को सिलाई कढ़ाई सीखने के लिए 16 वर्षीय दलित किशोरी जो कि कक्षा 10 की छात्रा है निकली और देर शाम तक भी घर नही पहुचने पर किशोरी की माँ ने काफी तलाश करने के बाद चौकी जंगीगंज में सुचना दी वावजूद इसके अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी। पीड़ित माँ के अनुसार थाना और चौकी का चक्कर काटते काटते थक गयी और अभी तक किशोरी का पता नही चल पाया ना ही पुलिस मुकदमा कायम की। वही माँ ने बताया की 8 मई की रात दो युवक मेरे घर आए और चाकू दिखाकर मेरे कान व् गले का गहना निकलवा कर ले लिए और जाते-जाते बोले की अपनी लड़की चाहती हो तो 60 हजार तिलेश्वर को देकर लड़की लेलो उक्त बातों की जानकारी मेरे द्वारा जंगीगंज चौकी इंचार्ज को दिया गया चौकी इंचार्ज ने आरोपी को पकड़ा भी था बावजूद उसके अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए पीड़ित माने मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

Related

news 1199486379824197848

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item