पत्रकारिता के क्षेत्र में बढ़े है रोजगार के अवसर:

आम लोगों के बीच आज जन माध्यम तेजी से विकास कर रहे है। जन माध्यमों में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं साइबर मीडिया ने समाज के अंतिम व्यक्ति के दरवाजे तक अपनी दस्तक दी है। जनसंचार के क्षेत्र में शिक्षण, प्रशिक्षण में भी तेजी आयी है तथा परिवेश ने भी अपना विस्तार किया है। इससे इन क्षेत्रों में रोजगार की असीम संभावनाएं बनी है। आज के दौर में व्यावसायिक शिक्षा युवाओं में काफी लोकप्रिय है क्योंकि प्राइवेट सेक्टर्स में नौकरी पाने के लिए किसी भी युवा को व्यावसायिक डिग्रीधारी होना जरूरी हो गया है। वैसे तो विश्वविद्यालयों में कई प्रकार के व्यावसायिक पाठ्यक्रम है लेकिन हालिया सर्वेक्षणों से यह पता चला है कि युवाओं में पत्रकारिता-मीडिया के प्रति रूझान बढ़ा है। यह रूझान समाचार-पत्र एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया संस्थानों एवं सोशल मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता के चलते हो रहा है। पत्रकारिता एवं जनसंचार में पूर्णकालिक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करने के बाद प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, रेडियो के अलावा आज कल आॅनलाइन मीडिया में नौकरी की ढेरों संभावनाएं है। वर्तमान परिदृश्य में नये चैनलों के आने के साथ ही फैशन, धर्म, अर्थ एवं मनोरंजन चैनलों के निरंतर विस्तार से इस क्षेत्र में रोजगार के नये-नये अवसर सृजित हो रहे है। साइबर मीडिया ने बहुत तेजी से अपनी पहुंच और जगह युवाओं में बनायी है। साथ ही साथ आने वाले समय में साइबर मीडिया और सोशल मीडिया के क्षेत्र में नौकरी की बहुलता होगी। इसके अलावा विज्ञान संचार, इवेंट मैनेजमेंट, प्रोडक्शन हाउस, मीडिया मैनेजमेंट, कार्पोरेट जगत, एडवरटीजमेंट एजेंसियों, जनसम्पर्क अधिकारी, मीडिया रिसर्च आदि क्षेत्र में जनसंचार एवं पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए समान अवसर उपलब्ध है।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में एमए माॅस कम्यूनिकेशन दो वर्षीय डिग्री कोर्स संचालित है। इस पाठ्यक्रम से निकले पुरातन छात्र आज देश के प्रमुख मीडिया संस्थानों में कार्यरत है। इस पाठ्यक्रम में फोटोग्राफी, इलेक्ट्रानिक मीडिया, साइबर मीडिया, विज्ञान संचार, प्रेस लाॅ, विज्ञापन, जनसम्पर्क, प्रिंट मीडिया के साथ सांस्कृतिक संचार भी शामिल है। जनसंचार विभाग का यह पाठ्यक्रम पत्रकारिता के विद्यार्थियों को एक मंच पर सबकुछ सीखने का समान अवसर उपलब्ध कराता है। 

Related

news 8586703492168522409

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item