गरीब बच्चों की शिक्षा के लिये आगे आया वैश्य एकता परिषद
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_13.html
जौनपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक रविवार को संरक्षक हेमन्त जायसवाल के तारापुर कालोनी में स्थित आवास पर हुई जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने किया। बैठक के विशिष्ट अतिथि मण्डल उपाध्यक्ष श्याम चन्द गुप्ता रहे जहां प्रत्येक वार्डों में कार्यकारिणी गठन हेतु प्रभारी नियुक्त किया गया। साथ ही प्रत्येक वार्ड प्रभारी को 3-3 वार्डों के गठन का दायित्व देते हुये एक सप्ताह के अन्दर गठन करके सूची नगर अध्यक्ष को देने के लिये कहा गया। इस दौरान ओलन्दगंज वार्ड अध्यक्ष शिवा अग्रहरि ने बताया कि अंकित जायसवाल की मां के उपचार हेतु समुचित धन न होने से मौत हो गयी। अंकित के दो भाई व एक बहन पैसे के अभाव में शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं। इस पर नगर अध्यक्ष ने कहा कि उनके विद्यालय में तीनों बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिया जायेगा। इसी क्रम में संरक्षक हेमंत जायसवाल ने इनकी सारी किताब, कापी, ड्रेस सम्बन्धित एक वर्ष का खर्च का वहन करने को कहा। बैठक में रमाशंकर सेठ, ओम प्रकाश, अवधेश गिरि, राधेश्याम जायसवाल, विकास साहू, राजेश जायसवाल, चन्द्रेश साहू, संतोष गुप्ता, मुकेश साहू, संतोष जायसवाल आदि उपस्थित रहे। अन्त में गोविन्द मोदनवाल की माता जी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया। बैठक का संचालन जितेन्द्र गुप्ता ने किया।