जेसीआई जौनपुर व शाहगंज सिटी ने मजदूरों को किया सम्मानित

 जौनपुर। जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर रविवार पर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजन समिति द्वारा कई मजदूरों को सम्मानित किया गया।
    जेसीआई जौनपुर ने कार्यक्रम का आयोजन करके मजदूरों का सम्मान किया। इस दौरान मजदूरों को औजार देकर अंगवस्त्रम भी प्रदान किया गया। इस दौरान संस्थाध्यक्ष विवेक प्रताप सेठी, राधेरमण जायसवाल, राकेश जायसवाल, जोन आफिसर केके जायसवाल, सचिव आलोक सेठ, संजय गुप्ता, आशुतोष जायसवाल, विशाल गुप्ता, अजय गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्यामजी सेठ, संतोष अग्रहरि, राजेश अग्रहरि, रतन सिकरी, दीपक बाधवा, नितिन सोनी, प्रदीप सेठ, डा. विकास, वरूण, राजेन्द्र, धर्मेन्द्र सेठ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत संयोजक राजकुमार कश्यप ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आलोक सेठ ने किया।
    शाहगंज संवाददाता के अनुसार जेसीआई सिटी की ओर से राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर श्रमिकों में लंच बाक्स वितरित किया गया। रविवार को जेसीज चैक पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रमिक जुटे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश जायसवाल व विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष जेसी डा. राजकुमार मिश्र एवं जेसी लालचन्द्र यादव रहे जिन्होंने श्रमिकों को लंच बाक्स देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने कहा कि श्रमिक राष्ट्र के आधार हैं जिनका ख्याल रखना हर संस्थान का परम कर्तव्य है। विशिष्ट अतिथि श्री मिश्र ने कहा कि यह वर्ग बगैर किसी बड़े लाभ के मेहनत करने में यकीन रखता है। अध्यक्ष जेसी रविन्द्र दूबे ने कहा कि जेसीज नियमित रूप से समाज के हर वर्ग को लक्ष्य बनाकर कार्यक्रम आयोजित करती है। अंत में कार्यक्रम संयोजक जेसी विकास साहू ने उपस्थित अतिथियों सहित जेसी साथियों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर जेसी रविकांत, जेसी आशीष जायसवाल, जेसी रामजी, जेसी संदीप जायसवाल, जेसी संजय चैबे, जेसी निर्भय जायसवाल, जेसी पुष्कर जायसवाल, जेसी अविनाश जायसवाल, जेसी सौरभ सेठ, जेसी मनीष बरनवाल, जेजे अभिनव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related

news 8194219881041658878

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item