मज़दूरों के उत्थान के लिए जीवन भर संघर्षशील रहे

भदोही ।  ज़िले में लोकदल कि तरफ़ से मजदूर दिवस का आयोजन किया गया । पार्टी के  बरिष्ठ नेता व पूर्व एमएलसी प्रत्यासी जयराम पाण्डेय ने एक मई मज़दूर दिवस पर कालीन नगरी भदोही के कारखानो में कार्य कर रहे मज़दूरों से मिलकर उनके दुःख दर्द व समस्याओ को सुना।इस अवसर पर नेशनल तिराहे के समीप एक बगीचे में उपस्थित मज़दूरों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज़ाद भारत के इतिहास में मज़दूरों के उत्थान के लिए महान देश भक्त व अंग्रेजो से देश को आज़ादी दिलाने वाले मज़दूर नेता मधू लिमए के द्वारा किये गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि लिमए साहब ने किसानो के मशीहा चौ चरण सिंह को देश का प्रधानमंत्री बनाने में महती भूमिका निभायी थी। ऐसे महान नेता का दर्शन मुझे भी वर्ष 1989 में 8 मॉल एवेन्यू लखनऊ में तब हुआ जब मज़दूर नेता जार्ज फर्नाडीज के साथ किसी कार्यक्रम में जाने के लिए निकलने वाले थे तभी  भदोही के यूसूफ बेग साहब ने हमारा परिचय कराया था। उन्होंने कहा कि देश में अब मज़दूरों किसानो गरीबो के हक़ की ईमानदारी से लड़ाई लड़ने वाले नेताओ का अकाल पड़ गया है।

Related

news 981585710352515820

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item