दवा व्यापारियों ने शोकसभा करके दी श्रद्धांजलि

 जौनपुर। जनपद की अग्रणी दवा व्यवसाई संगठन केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को जहांगीराबाद स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई ।बैठक में मऊ के दवा व्यवसाई घूराराम की बदमाशों द्वारा की गई हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन के उपाध्यक्ष अमित कुमार मोर्य ने दवा व्यवसाइयों पर हो रहे प्राणघातक हमले, हत्या ,लूट पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर रूप और प्रभावी कार्यवाही किए जाने की मांग की ।बैठक में मऊ के व्यवसाई घूराराम की नृशंस हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए सरकार से 5000000 रुपए मुआवजे और परिवार को सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि दवा व्यवसाई अपना अवकाश ,त्यौहार और दूसरी छुट्टियां आम जनता की सेवा में लगाता है। आम जनताको निर्बाध दवाएं मिलती रहें इसके लिए वह जरूरत पर किसी भी क्षण दवाई देने के लिए प्रतिबद्ध है ।लेकिन समाज के असामाजिक तत्व ,अपराधियों और वसूली करने वालों ने हम दवा व्यवसाइयों को सोचने पर मजबूर   कर दिया है। ऐसे में प्रशासन और पुलिस को दवा व्यवसाइयों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए अन्यथा दवा व्यवसाई अपनी सुरक्षा के मद्देनजर अपने प्रतिष्ठानों का समय निर्धारित करने के लिए बाध्य हो जाएगा ।ऐसे में जनता को निर्बाध दवाएं मिलना मुश्किल होगा ।जनपद में भी कई जगहों पर वसूली के नाम पर दवा व्यवसाइयों की हत्याएं और उन पर प्राणघातक हमले हो चुके 
हैं। बैठक में सुभाष चंद्र मोय रतनसिंह, सुनील कुमार ,अश्वनी लल्लन यादव इरफान अहमद ,रिटेलर्स फोरम के अध्यक्ष ध्रुव कुमार जैसवाल, सचिव धर्मेंद्र समेत कार्यकारिणी की सदस्य मौजूद रहे बैठक का संचालन सचिव राजेंद्र निगम ने किया


Related

news 6529585815246821733

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item