हर घर ई-साक्षर के सपने को पूरा कर रहा है एनडीएलएमः राजीव
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_15.html
जौनपुर। वर्तमान युग इण्टरनेट का है। यह सूचना क्रांति का युग है। ढेरों सरकारी योजनाएं तथा कार्य सीधे इण्टरनेट से जुड़े हैं। ऐसे में हर घर ई-साक्षर बनाने की भारत सरकार की एनडीएलएम योजना निश्चित ही लोगों के लिये फायदेमंद साबित होगी। उक्त बातें नगर के मियांपुर में संचालित साइबर इन्स्टीच्यूट आफ कम्प्यूटर टेक्नोलाॅजी पर आयोजित सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रबंधक राजीव पाठक ने कही। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत सरकारी मानक के अनुसार जनरल व ओबीसी से 125 रूपये शुल्क लिया जाता है जबकि एससी/एसटी को निःशुल्क शिक्षा देनी है किन्तु संस्था में छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुये आरक्षण से इतर सभी वर्ग के छात्रों को निःशुल्क प्रवेश लिया जा रहा है। श्री पाठक ने बताया कि उक्त कोर्स 20 घण्टे या 10 दिन का है जिसे 14 वर्ष से ऊपर का कोई भी भारतीय नागरिक जिसका आधार कार्ड बना हो, प्रवेश लेकर इण्टरनेट सीख सकता है। इस दौरान संयुक्त परिवार बनाम एकल परिवार विषयक सेमिनार का आयोजन हुआ जिसमें संस्था के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तत्पश्चात सफल छात्रों को सर्टिफिकेट दिया गया। इस अवसर पर रश्मि पाठक, मंगल चैहान, रवि मौर्या, राजू चैहान, अनुज पटेल, भीमसेन चैहान, अंचल निषाद, आशीष गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुज ने किया। अन्त में राजीव पाठक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।