होम्योपैथी चिकित्सकों ने किया चतुर्थ प्रतिनिधि सम्मेलन

 जौनपुर। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ इण्डिया के चतुर्थ प्रतिनिधि सम्मेलन एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को सम्पन्न हुआ। नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित एक होटल में आयोजित सम्मेलन में सर्वप्रथम पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गयी जिसके बाद एसोसिएशन के सत्र 2016-18 का चुनाव एवं सेमिनार जुलाई माह में गाजीपुर में होना सुनिश्चित हुआ। प्रथम सत्र के कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में प्रदेश अध्यक्ष डा. एसके सिंह, प्रदेश महासचिव डा. वाईके गोस्वामी, डा. एमपी सिंह, केन्द्रीय डिप्टी प्रेसीडेंट डा. बीडी पाण्डेय, केन्द्रीय उपाध्यक्ष डा. एके सिंह रहे। इसके साथ ही द्वितीय सत्र के कार्यक्रम में डा. एसपी सिंह, डा. एचएन पाण्डेय, डा. एके मिश्र, डा. सुरेश प्रताप सिंह, डा. वीबी सिंह, डा. भक्त वत्सल, डा. एमपी सिंह मंचासीन रहे। इस मौके पर मंचासीन अतिथियों के अलावा डा. एचएन पाण्डेय, डा. शीतला प्रसाद सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा प्रणाली को हमें देश के घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लेना होगा। यही वह पैथी है जो समाज की समस्त बीमारियों की जड़ को समाप्त कर अपने राष्ट्र को स्वस्थ बनाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. एमपी सिंह व संचालन डा. वीके पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर डा. बृजेश सिंह, सम्पूर्णानन्द अस्थाना, डा. सतेन्द्र सिंह, डा. सुनील श्रीवास्तव, डा. प्रदीप श्रीवास्तव सहित तमाम चिकित्सक उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम आयोजक/अध्यक्ष डा. एसके सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 8226923318952343778

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item