छात्रहितों के लिए लड़ी जाएगी लम्बी लड़ाई :अनुराग

जौनपुर। नौजवान छात्र संगठन के कार्यकर्ताओ ने संगठन के पूर्वाचल प्रभारी अनुराग मिश्र प्रिंस के नेतृत्व मे छात्रवृति को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर आक्रोशित छात्रो ने छात्रवृति ना मिलने को लेकर जमकर कचहरी मे जमकर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की अनुराग मिश्र प्रिंस ने कहा कि जनपद के हजारो छात्रो ने कालेजों मे प्रवेश करने के बाद आनलाईन छात्रवृति का फार्म भरे थे और कालेज मे बखुबी उसका जांच करवाकर उसको केंद्र पर जमा किए लेकिन सत्र बीत जाने के बाद भी अभी तक छात्रो का छात्रवृति ,शुल्क प्रतिपूर्ति नही आयी। जिला समाज कल्याण अधिकारी का कहना है कि जिसका आना था आ गया अब किसी का नही आएगा। अनुराग ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार छात्रहितों का ढिंढोरा पीटती है लेकिन कई सालो से छात्रवृति अभी तक नही आया। उन्होंने कहा कि कई गरीब छात्र जिनकी छात्रवृति अभी तक नही आया वो अगली कक्षाओ व कालेजों मे प्रवेश कैसे ले पाएँगे उन्होंने कहा कि एक सप्ताह का समय दिया गया है अगर छात्रवृति नही आया तो हमारो संगठन के हजारो कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालो मे संगठन के पैनल से जीते राजकालेज छात्रसंघ अध्यक्ष राजेश मौर्य छात्रसंघ महामंत्री रमेश मौर्य छात्रसंघ पूर्व उपाध्यक्ष रोहित मौर्य पूर्वछात्रसंघ उपाध्यक्ष संदीप शर्मा टीडी कालेज छात्रनेता सद्दाम हुसैन छात्रनेता राजकालेज शिवशंकर मिश्र आदर्श तिवारी पवन शुक्ला सौरभ आदि उपस्थित रहे।

Related

politics 8079517976774801924

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item