दुकान में लगी आग सारा सामान खाक
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_165.html
जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चवरी बाजार मे स्थित दुकान में आग लगने
से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया !बताते हैं कि अरविन्द मौर्य निवासी
मझगवां कला की सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से चवरी बाजार मे दुकान है !
वह रोज की तरह दुकान बंद करके अपने घर सोने चला गया! देर रात्रि में पास
पड़ोस के लोगो ने दुकान से धुआं निकलता देख अरविंद को फोन से सूचना दिया
सूचना पाकर पहुंचे अरविंद ने जब शटर का ताला खोला तो दुकान का सारा माल जल
कर खाक हो चुका था! पास पडो़स की मदद से किसी तरह से आग को बुझाया गया आग
किन कारणों से लगा यह अभी तक पता नहीं चल सका!