कोच न कर दे रेप, तभी आपस में अफेयर कर लेतीं थीं फीमेल प्लेयर्स

वाराणसी. भारतीय महिला फुटबाल टीम की पूर्व कैप्टन सोना चौधरी ने हाल ही में अपनी किताब 'गेम इन गेम' काशी में रिलीज की। नॉवेल में टीम मैनेजमेंट, कोच और सेक्रेटरी द्वारा प्लेयर्स के उत्पीड़न को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। । बातचीत में उन्होंने प्लेयर्स के साथ हुई बदसलूकी की रियल स्टोरीज शेयर कीं। कोच न कर दे रेप, तभी आपस में अफेयर कर लेतीं थीं फीमेल प्लेयर्स...

- सोना चौधरी ने अपनी किताब में प्लेयर्स के साथ हुई बदसलूकी की सच्ची घटनाएं लिखी हैं।
- सोना के मुताबिक टीम के कोच और सेक्रेटरी महिला खिलाड़ियों को कॉम्प्रोमाइज करने के लिए मजबूर करते थे।
- सोना ने किताब में लिखा है कि कोच द्वारा शोषित होने से बचने के लिए प्लेयर्स आपस में अफेयर कर लेती थीं।
- सोना ने बताया, "टीम मैनेजमेंट का कोई सदस्य रेप न कर दे, इस डर से प्लेयर्स आपस में लेस्बियन अफेयर कर लेती थीं। कई महिला खिलाड़ियों की दोस्ती अफेयर में बदल जाती थी। एक लड़की दूसरे लड़की को पसंद करने लगती थी।
- सोना ने बताया कि स्टेट टीम हो या नेशनल टीम, कई लड़कियों को कॉम्प्रोमाइज करने के लिए मेंटली टॉर्चर किया जाता है।
कौन हैं सोना चौधरी
- सोना चौधरी मूलतः हरियाणा की रहनेवाली हैं। सोना कहती हैं, "हरियाणा पुलिस ने मुझे काफी सपोर्ट किया। वे अपना ग्राउंड खेलने के लिए देते थे।"
- 1994 में करियर शुरू करने वालीं सोना हरियाणा की बेस्ट प्लेयर थीं।
- हरियाणा में प्लेयर्स के साथ होने वाले पॉलिटिक्स से परेशान होकर 1995 में यूपी आकर बस गईं।
- 1995 में ही भारतीय महिला फुटबॉल टीम में एंट्री की।
- महज एक साल बाद वो टीम की कैप्टन बन गईं। उन्होंने 1996-97 तक कप्तानी संभाली।
- सोना को फुटबॉल से प्यार 1989 में स्कूलिंग के दौरान हुआ था।
- वो राइट बैक पोजिशन से खेलती थीं।
एक चोट से खत्म हुआ था करियर
- 1998 में एशियन गेम्स के दौरान उन्हें घुटने और बैकबोन में चोट लगी थी।
- उस चोट ने उनका फुटबॉल करियर खत्म कर दिया था।
- ऑपरेशन के बाद सोना 6 महीने तक व्हीलचेयर और बेड रेस्ट पर रहीं।
- फुटबॉल के अलावा सोना ने एथलेटिक्स में भी हिस्सा लिया।
- 2002 में शादी के बाद वो वाराणसी आकर बस गईं।

Related

news 8646799142099975708

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item