जौनपुर। एमजेएफ ला. राकेश श्रीवास्तव को उत्कृष्ट समाजसेवा कार्यों के लिये लायंस क्लब इण्टरनेशनल द्वारा एमजेएफ गोल्ड पिन प्रदान किया गया। एक भव्य समारोह में उन्हें उक्त पिन जोन चेयरमैन एमजेएफ ला. सै. मो. मुस्तफा ने प्रदान किया। यह गोल्ड पिन लायंस क्लब इण्टरनेशनल के निर्देशानुसार उत्कृष्ट समाजसेवा कार्यों के लिये दिया जाता है। श्री श्रीवास्तव को उक्त गोल्ड पिन से नवाजे जाने पर क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उन्हें बधाई दिया है। बधाई देने वालों में ला. सोमेश्वर केसरवानी, ला. रवि श्रीवास्तव, ला. अरूण त्रिपाठी, ला. शमीम अहमद, ला. एमएम वर्मा, ला. संजय श्रीवास्तव, ला. गोपी चन्द्र साहू आदि प्रमुख रहे।