डीएम से मिला राज कालेज के छात्रों का दल
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_856.html
जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों का एक दल सोमवार को छात्रसंघ महामंत्री रमेश मौर्य के नेतृत्व में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी से मिला। इस दौरान छात्रों ने छात्रवृत्ति न मिलने को लेकर ज्ञापन सौंपते हुये कहा कि विवि, कालेज एवं समाज कल्याण विभाग की लापरवाही के चलते हजारों छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित हो गये हैं। जिलाधिकारी से मिलकर छात्रवृत्ति सम्बन्धित समस्याओं की शिकायत करने वाले प्रतिनिधिमण्डल मंे पूर्वांचल प्रभारी अनुराग मिश्र, राज कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष राजेश मौर्य, सचिन गौतम, विशाल साहू, अनुराग यादव, अखिलेश कुमार, मुकेश, सिपम यादव, रोहित मौर्य, रोहित यादव सहित अन्य छात्र प्रमुख रहे।