आठ पेटी अवैध शराब बरामद
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_227.html
जौनपुर। जिला
आबकारी अधिकारी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक राम
आधार पाल, गुलाब सिंह ने जौनपुर स्टाफ के साथ 15 मई को ग्राम ऊचगांव थाना
सरपतहा अन्तर्गत दविश/छापेमारी कर के 400 पौवा (18 एम0एल0 8 पेटी) बाम्बे
स्पेशल विस्की, कुल 72 लीटर अवैध विदेशी मदिरा जो एसोसिएट अल्कोहल एण्ड
ब्रेवेज लि0 खादी ग्राम ब्रबाछा, जिला खारगोन, मध्य प्रदेश से निर्मित व
फार सेल इन अरूणाचल प्रदेश के लिए है, बरामद हुई। अभियुक्त के विरूद्ध
आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया
है।