भदोही : जनता की शिकायत को निपटाएँ , वरना मिलेगा दंड : डीएम

भदोही।  तहसील दिवसों मे आये हुए फरियादियो की  शिकायतों का निस्तारण अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर कराये, फरियादियों के शिकायतों को गम्भीरता से ले, उन्हे बार-बार अनावश्यक चक्कर ना लगाना पड़े।  कब्जे की शिकायतों को राजस्व ऑर पुलिस के अधिकारी सयुक्त रूप से जाकर स्थलीय जॉच कर निस्तारण कराये। जनशिकायतों के निस्तारण मे हीला हवाली करने वाले अधिकारी दण्डित होगें।
  उक्त निर्देश जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु के आज तहसील भदोही आयोजित तहसील दिवस पर आकस्मिक पहुॅचकर उपस्थित अधिकारियों को दी है। तहसील दिवस में आये फरियादियों के कुल 83  प्रकरण थे, जिसमे 3  शिकायती प्रकरणों मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर कृषक राधेश्याम दूबे, पन्ना लाल यादव, राज प्रताप, पारसनाथ सिंह, भगवान प्रसाद, हिरावती, रानी, अक्षैवर पाल, हरिशंकर, भगवती प्रसाद, लालजी यादव, शिव लखन यादव, को पाईनियर 27 पी0 63 हाईब्रीड धान का 153 कि0लो0 अनुदान पर वितरण किया  गया। शिकायत कर्ता रामेश्वर सिंह व ग्रामीण जन ने सम्पर्क मार्ग के शिकायती प्रार्थना पत्र को निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया।

Related

news 1804385276939506138

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item