भदोही : जनता की शिकायत को निपटाएँ , वरना मिलेगा दंड : डीएम
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_886.html

उक्त निर्देश जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु के आज तहसील भदोही आयोजित तहसील दिवस पर आकस्मिक पहुॅचकर उपस्थित अधिकारियों को दी है। तहसील दिवस में आये फरियादियों के कुल 83 प्रकरण थे, जिसमे 3 शिकायती प्रकरणों मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर कृषक राधेश्याम दूबे, पन्ना लाल यादव, राज प्रताप, पारसनाथ सिंह, भगवान प्रसाद, हिरावती, रानी, अक्षैवर पाल, हरिशंकर, भगवती प्रसाद, लालजी यादव, शिव लखन यादव, को पाईनियर 27 पी0 63 हाईब्रीड धान का 153 कि0लो0 अनुदान पर वितरण किया गया। शिकायत कर्ता रामेश्वर सिंह व ग्रामीण जन ने सम्पर्क मार्ग के शिकायती प्रार्थना पत्र को निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया।