श्रीराम स्पोर्टिंग क्लब ने किया खेताब पर कब्ज़ा
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_244.html
जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक के बगल में डी पी एल प्रीमियम लीग क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया फ़ाइनल मैच श्रीराम स्पोर्टिंग क्लब सिरकोनी और भुलेमउ के बीच खेला गया श्रीराम स्पोर्टिंग क्लब ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 164 रन बनाये ओपनर बल्लेबाज राजकुमार ने 25 गेंदों में 10 गगन चुंभि छक्के और 2 चौके की मदद से 75 रन बनाये खेल समाप्त होने के बाद मुख्य अतिथि सपा के युवा नेता राहुल त्रिपाठी के हाथों पुरस्कार बितरण किया गया मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार ब्रेटली के नाम से मसहूर ऑलराउंडर मोनू यादव को दिया गया और और मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार 75 रन बनाने वाले बल्लेबाज राजकुमार को दिया गया जहां दर्शकों ने क्रिकेट मैच का लुप्त उठाया वही धनाधन कॉमेंटेटर बृजेश यादव ने अपनी कमेंटरी से दर्शकों का मनोरंजन कराया वही स्कोरर अजय यादव ने अपने काम को बखूबी निभाया कार्यक्रम के आयोजन जय प्रकाश यादव के द्वारा किया गया और अम्पायर प्रमोद सतिंदर यादव व रौनक यादव थे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल यादव, सोनू यादव , उत्तम, प्रदीप मौर्या, संजय यादव, दीपक, सत्येन्द्र, मोनू आदि ने अहम् भूमिका निभायी