जलसा व नातिया मुशायरे का हुआ आयोजन

जौनपुर। नगर के पुरानी सब्जी मण्डी के चैराहे पर अंजुमन फारूकिया के तत्वावधान में जलसा-ए-सीरातुन्नबी व नातिये मुशायरे का आयोजन हुआ। इस मौके पर जहां धर्मगुरूओं ने इस्लामी शिक्षा के बारे में बताया, वहीं जनपद सहित अन्य जगहों से आये शायरों ने अपना कलाम पेश किया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत मो. रय्यान द्वारा की गयी जिसके बाद मौलाना इरफान बराइची उस्ताद दारूल उलूम देवबन्द और मौलाना वसीम अहमद शेरवानी लाल दरवाजा ने इस्लामी शिक्षा पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में अली बाराबंकवी, वसीम रामपुरी, अंजुम आजाद लखनवी, अकरम जौनपुरी, महमूद आलम बलयावी, हाफिज शाहिद खैराबादी सहित अन्य शायरों ने अपनी प्रस्तुति की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. अब्दुस्सलाम नदवी व संचालन जकी आलम बनारसी, मजहर आसिफ व अजहर जौनपुरी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर तमाम जनप्रतिनिधि, राजनेता, गणमान्य लोग मौजूद रहे। अन्त में शकील अहमद ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 500346552018845574

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item