बड़े भाई को छोटे भाई से ही जानमाल का खतरा
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_367.html
मछलीशहर : जर जोरू जमीन के विवाद में आदमी किस कदर नीचे गिर जाता है कि सगा भी अपनों के खून का प्यासा बन जाता है ।यह उक्ति कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट गांव के देवीशरण तिवारी की व्यथा सुनकर लोगों को स्तब्ध कर देती है ।
मिलीजानकारी के अनुसार उक्त गांव के सूर्यबली तिवारी के 3 लड़के देवीप्रसाद तिवारी , राम अजोर तिवारी व् बृज भूषण तिवारी हैं ।बड़े भाई को 4 लड़कियां थी सभी की शादी हो चुकी । पत्नी की मौत हो चुकी है ।बड़े भाई देवीशरण का आरोप है कि सबसे छोटे भाई बृजभूषण की निगाह मेरी सम्पत्ति पर है । उसको आशंका है कि सभी सम्पत्ति अपनी लड़कियों को दे देगें ।इसलिए छोटा भी अपने 3 लड़कों के साथ मिलकर आये दिन जीवनकाल में ही सम्पत्ति देने का दवाव बना रहा है ।आये दिन मानसिक व् शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना गाली देना जान से मारने की धमकी देना आम बात हो गई है ।छोटे भाई नसेड़ी पवृत्त का भी है जिसके कारण बराबर जानमाल का खतरा बना हुआ है । एस डी एम् ने कोतवाल अरविन्द यादव को भुक्तभोगी की सुरक्षा का निर्देश दिए । आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही का भी निर्देश दिया ।
मिलीजानकारी के अनुसार उक्त गांव के सूर्यबली तिवारी के 3 लड़के देवीप्रसाद तिवारी , राम अजोर तिवारी व् बृज भूषण तिवारी हैं ।बड़े भाई को 4 लड़कियां थी सभी की शादी हो चुकी । पत्नी की मौत हो चुकी है ।बड़े भाई देवीशरण का आरोप है कि सबसे छोटे भाई बृजभूषण की निगाह मेरी सम्पत्ति पर है । उसको आशंका है कि सभी सम्पत्ति अपनी लड़कियों को दे देगें ।इसलिए छोटा भी अपने 3 लड़कों के साथ मिलकर आये दिन जीवनकाल में ही सम्पत्ति देने का दवाव बना रहा है ।आये दिन मानसिक व् शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना गाली देना जान से मारने की धमकी देना आम बात हो गई है ।छोटे भाई नसेड़ी पवृत्त का भी है जिसके कारण बराबर जानमाल का खतरा बना हुआ है । एस डी एम् ने कोतवाल अरविन्द यादव को भुक्तभोगी की सुरक्षा का निर्देश दिए । आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही का भी निर्देश दिया ।