अतिक्रमण हटाने की चेतावनी न मानने पर पुलिस ने दस दुकानों का किया चालान
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_418.html
गौराबादशाहपुर। स्थानीय कस्बे में दुकानदारो द्वारा सड़क पर अतिक्रमण किये जाने की वजह से
लगने वाले जाम को देखते हुए गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष संतोष दीक्षित के
निर्देश पर कस्बा चौकी इंचार्ज अजय राय ने दस दुकानदारो का चालान किया है।
ज्ञातव्य हो की कस्बे के बारी मोड़ से लेकर नायनसंड मोड़ तक दुकानदारो
ने पटरीयो पर बुरी तरह से अतिक्रमण कर रखा है।जिसकी वजह से बाजार में आये
लोग सड़क पर अपने वाहन पार्क कर देते है जिसकी वजह से कस्बे में हमेशा भीसड़
जाम लगा रहता है तथा कई बार मारपीट की नौबत आ चुकी है। कई बार समाचार
प्रकाशित होने पर थानाध्यक्ष ने इस मामले को स्वतः संज्ञान में लेते हुए जब
कस्बे का निरीक्षण किया तो समस्या सही मिली जिसपर पहले तो इन दुकानदारो को
चेतावनी दी गयी।परंतु जब इन दुकानदारो ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो
थानाध्यक्ष के निर्देश पर चिन्हित किये गए दस दुकानदारो का चालान कर
न्यायालय प्रेषित कर दिया। पुलिस द्वारा की गयी इस कार्यवाई से इन
दुकानदारो में हड़कंप मचा हुआ है।