घर में घुसकर अधेड़ की लाठी-डण्डों से पिटाई
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_46.html
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के भलुआही गांव में मनबढ़ पट्टीदारों ने घर में घुसकर अधेड़ की लाठी व सरिया से जमकर पिटाई कर दिया जिसके वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। बताया गया कि घायल उक्त गांव निवासी राम आसरे शर्मा 48 है जिसका पट्टीदार पांचू शर्मा से जमीनी विवाद चल रहा है। हालांकि कुछ दिन पहले गांव के लोगों ने सुलह करा दिया था लेकिन बीती रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया। घायल को उपचार हेतु बदलापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सको ने हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उनका उपचार चल रहा है। पीडि़त पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा आरोपियो की तलाश हो रही है।