स्कार्पियो व बाइक की टक्कर में दम्पत्ति घायल
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_80.html
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के शाहगंज मार्ग पर स्थित कमालपुर नहर के पास स्कार्पियो व मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में स्कार्पियो में फंसी मोटरसाइकिल लगभग 4 किमी दूर तक तिलवारी चैराहे तक घसीटता चला गया। इस दौरान दोनों वाहनों में लगी भीषण आग से मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना को देख जुटे लोगों ने पुलिस की निगरानी में दोनों घायलों को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां हालत नाजुक देखते हुये दोनों को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक पत्नी की हालत गम्भीर होने पर बेहतर उपचार के लिये वाराणसी रेफर कर दिया गया। बताया गया कि घायलों में सूबेदार यादव निवासी बनगांव पट्टी व उनकी पत्नी हैं।