कांग्रेसी नेता से परेशान परिवार ने सीएम दरबार में लगायी गुहार

जौनपुर। एक कांग्रेसी नेता की दबंगई से आजिज आये पीडि़त ने मुख्यमंत्री के दरबार में जानमाल व न्याय की गुहार लगायी है। मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर द्वितीय का है जहां के निवासी महेन्द्र विश्वकर्मा के अनुसार पड़ोसी मुन्ना लाल की मौत के बाद उनकी पत्नी उषा देवी सहित पुत्र से उनकी एक जमीन खरीदा। सब कुछ ठीक रहा कि नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शेखपुर निवासी कांग्रेसी नेता तिलकधारी निषाद, उनके भाई केवलधारी निषाद के अलावा रामशिव नागर, पुष्पा देवी, राहुल निवासी राजेपुर ने चुनावी रंजिश को लेकर मेरे खिलाफ साजिश रच दिया। यही कारण रहा कि इन लोगों ने जमीन विक्रेता के लड़के धीरज व नीरज के नाम से भी मुकदमा कायम करवा दिया जो न्यायालय में विचाराधीन है। इतना ही नहीं, धीरज व नीरज से उसी जमीन का इन लोगों ने मुहाइदा भी करवा लिया जो गलत है। हद तो तब नजर आयी जब कांग्रेसी नेता ने धीरज व नीरज से नायब तहसीलदार के यहां मेरी पत्नी के नाम पर फर्जी महिला को खड़ा करके सुलह करवाने लगा जिसमें वह सफल नहीं हो पाया। चारों तरफ से परेशान करने का उद्देश्य लिये कांग्रेसी नेता सहित उनके सहयोगी अब मेरे व परिवार के सभी सदस्यों को आये दिन जानमाल की धमकी देते हैं जिससे पूरा परिवार इस समय पूरी तरह से भय एवं दहशत के साये में जी रहा है। हताश व निराश होकर पीडि़त ने सूबे के मुख्यमंत्री के दरबार में गुहार लगायी है।

Related

news 9170167632807408175

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item