मुलायम यूथ ब्रिगेड व छात्रसभा ने निकाली साइकिल यात्रा
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_76.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिये मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के सदर विधानसभा अध्यक्ष रंजीत सोनकर के नेतृत्व में साइकिल यात्रा निकाली गयी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि विकास किया है, विकास करेंगे, झूठे वादे नहीं करेंगे। इसके पहले रैली का शुभारम्भ सदर विस के सपा प्रत्याशी मो. जावेद सिद्दीकी ने सपा की झण्डी दिखाकर किया। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिये स्वयं भी साइकिल चलायी। रैली में शामिल जिला सचिव मो. अबूशाद ने लोगों के प्रति आभार जताया तो मो. फातिम ‘छोटे सरकार’ ने जन-जन को सरकार की उपलब्धि बताया। साइकिल यात्रा में युवा मिर्जा जावेद सुल्तान, शुभम श्रीवास्तव, छोटक यादव, आफताब आलम, बृजेश यादव, आजाद रावत, देवेश उपाध्याय, कपिल यादव, शुभम सिंह, अशोक सोनकर, सुरेन्द्र सोनकर, राजू यादव, सर्वेश यादव, नवनीत सोनकर, मनीष गुप्ता, मो. तस्लीम, अन्सब, शुभम, देवभूषण, छोटू, अमित यादव, राज, फैजी, ताहा रहमान, फैसल, राजकुमार, लालचन्द, रविन्द्र यादव, सोनू, रवि यादव, मो. दानिश, मो. जफर, अजहर के अलावा तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व में सोमवार को साइकिल रैली निकाली गयी। इसके पहले रैली का शुभारम्भ जफराबाद विधानसभा अन्तर्गत गोपीपुर गांव से हुआ जहां से निकली साइकिल रैली दूल्हेपुर, धनेजा, शादीपुर, सिरकोनी, बैरीपुर, कादीपुर, राशिपुर में जाकर सपाजनों ने लोगों को सरकार की उपलब्धियों को बताया। इस अवसर पर अनिल यादव, हरिकेश सिंह, सत्यजीत यादव, छोटू यादव, अमित, अजय, विकास, नीरज, नागेश के अलावा अन्य सपाजन उपस्थित रहे।
इसी क्रम में समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व में सोमवार को साइकिल रैली निकाली गयी। इसके पहले रैली का शुभारम्भ जफराबाद विधानसभा अन्तर्गत गोपीपुर गांव से हुआ जहां से निकली साइकिल रैली दूल्हेपुर, धनेजा, शादीपुर, सिरकोनी, बैरीपुर, कादीपुर, राशिपुर में जाकर सपाजनों ने लोगों को सरकार की उपलब्धियों को बताया। इस अवसर पर अनिल यादव, हरिकेश सिंह, सत्यजीत यादव, छोटू यादव, अमित, अजय, विकास, नीरज, नागेश के अलावा अन्य सपाजन उपस्थित रहे।