सम्पादक रामजी जायसवाल सहित 4 हस्तियां हुईं सम्मानित

जौनपुर। व्यंग्य पत्रिका ‘व्यंग्य-तरंग’ के वार्षिक विशेषांक के लोकार्पण अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जहां साहित्य, पत्रकारिता एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 4 विभूतियों को सम्मानित किया गया। नगर के कजगांव पड़ाव पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव रहे जहां अध्यक्षता देश के जाने-माने हिन्दी कवि माहेश्वर तिवारी ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने साहित्य के क्षेत्र में देश के वरिष्ठ साहित्यकार माहेश्वर तिवारी को अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह भेंट किया, वहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में लखनऊ के पत्रकार सर्वेश अस्थाना एवं तेजस टूडे के समूह सम्पादक रामजी जायसवाल को मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्री तिवारी ने अंगवस्त्रम् पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में जनपद के सुरेन्द्र सिंह को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पत्रिका के सम्पादक एकलव्य व स्वागत अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डा. आरएन सिंह, अतिथियों का स्वागत बाबाधर्मपुत्र अशोक और लोगों के प्रति आभार कार्यक्रम संयोजक और पत्रिका के प्रकाशक सरोज श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया।

Related

news 6982244073535955803

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item