व्यंग्य-तरंग संध्या में विशेषांक लोकार्पित, जुटे तमाम कविवर
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_64.html
चार विभूतियों को किया सम्मानित
जौनपुर। हिन्दी की पत्रिका ‘व्यंग्य-तरंग’ का 16वां त्रै-सोपानिक वार्षिक समारोह ‘व्यंग्य-तरंग संध्या 2016‘ बीती रात कजगांव पड़ाव पर सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता गीत पुरोधा माहेश्वर तिवारी ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव रहे। मां सरस्वती के पूजन एवं माल्यार्पण के बाद संस्था के संयोजक सरोज श्रीवास्तव व स्वागताध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में संस्था के विशिष्ट पदाधिकारियों ने मंचस्थ अतिथियों सहित दूर-दूर से आये प्रख्यात कवियों का स्वागत किया। समारोह के प्रथम चरण में विशेषांक हिन्दी राष्ट्र की बिन्दी नामक विशेषांक का लोकार्पण हुआ जिसके बाद सम्पादक कृष्णकांत एकलव्य ने पत्रिका के संघर्षों व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। दूसरे चरण में साहित्य के लिये माहेश्वर तिवारी, पत्रकारिता के लिये ग्राम्य संदेश के सम्पादक सर्वेश अस्थाना व रामजी जायसवाल और सामाजिक सेवाओं के लिये सुरेन्द्र सिंह को संस्था का स्मृति चिन्ह, बुकें, अंगवस्त्रम्, माला भेंट करके सम्मानित किया गया। इन दोनों चरणों का संचालन प्रो. आरएन सिंह ने किया। तीसरे व अंतिम चरण के कार्यक्रम में कवि सम्मेलन हुआ जिसकी शुरूआत रचना तिवारी के मां सरस्वती वंदना से हुआ जिसके बाद गीतकार डा. सुरेश, अनिल उपाध्याय, ओज कवि अभय निर्भीक, व्यंग्यकार सर्वेश अस्थाना, मुकुल महान, पंकज प्रसून, कवियत्री सत्यम्प्रदा, डा. पीसी विश्वकर्मा, आरपी सोनकर, सभाजीत द्विवेदी प्रखर, गिरीश चन्द्र, जनार्दन अस्थाना, सुशील दूबे, रामजीत मिश्र, गीता श्रीवास्तव सहित अन्य कवियों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित सभी लोगों को पूरी रात बांधे रखा। अन्त में अध्यक्षता कर रहे गीत पुरूष माहेश्वर तिवारी ने पत्रिका के प्रकाशक सरोज श्रीवास्तव, स्वागताध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, सम्पादक कृष्णकांत एकलव्य सहित व्यंग्य तरंग परिवार की चर्चाकरते हुये अपने भावपरक मुत्तकों एवं स्तरीय गीतांे से मंच को शिखर तक पहुंचाया। कवि सम्मेलन का संचालन बाराबंकी से पधारे राम किशोर तिवारी एवं आगंतुकों के प्रति आभार सरोज श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर अतुल मिश्र, प्रमोद दादा, अंजू पाठक, आनन्द मोहन, डा. इन्द्रसेन, प्रदीप श्रीवास्तव, श्याम रतन, बाबा धर्मपुत्र अशोक, पत्रकार जय आनन्द, संजय अस्थाना, अजय आनन्द, विनय श्रीवास्तव, एससी लाल, रामसेवक यादव, रवि श्रीवास्तव, दिनेश यादव, आशीष श्रीवास्तव, सुरेश अस्थाना, सुधीर अस्थाना सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जौनपुर। हिन्दी की पत्रिका ‘व्यंग्य-तरंग’ का 16वां त्रै-सोपानिक वार्षिक समारोह ‘व्यंग्य-तरंग संध्या 2016‘ बीती रात कजगांव पड़ाव पर सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता गीत पुरोधा माहेश्वर तिवारी ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव रहे। मां सरस्वती के पूजन एवं माल्यार्पण के बाद संस्था के संयोजक सरोज श्रीवास्तव व स्वागताध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में संस्था के विशिष्ट पदाधिकारियों ने मंचस्थ अतिथियों सहित दूर-दूर से आये प्रख्यात कवियों का स्वागत किया। समारोह के प्रथम चरण में विशेषांक हिन्दी राष्ट्र की बिन्दी नामक विशेषांक का लोकार्पण हुआ जिसके बाद सम्पादक कृष्णकांत एकलव्य ने पत्रिका के संघर्षों व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। दूसरे चरण में साहित्य के लिये माहेश्वर तिवारी, पत्रकारिता के लिये ग्राम्य संदेश के सम्पादक सर्वेश अस्थाना व रामजी जायसवाल और सामाजिक सेवाओं के लिये सुरेन्द्र सिंह को संस्था का स्मृति चिन्ह, बुकें, अंगवस्त्रम्, माला भेंट करके सम्मानित किया गया। इन दोनों चरणों का संचालन प्रो. आरएन सिंह ने किया। तीसरे व अंतिम चरण के कार्यक्रम में कवि सम्मेलन हुआ जिसकी शुरूआत रचना तिवारी के मां सरस्वती वंदना से हुआ जिसके बाद गीतकार डा. सुरेश, अनिल उपाध्याय, ओज कवि अभय निर्भीक, व्यंग्यकार सर्वेश अस्थाना, मुकुल महान, पंकज प्रसून, कवियत्री सत्यम्प्रदा, डा. पीसी विश्वकर्मा, आरपी सोनकर, सभाजीत द्विवेदी प्रखर, गिरीश चन्द्र, जनार्दन अस्थाना, सुशील दूबे, रामजीत मिश्र, गीता श्रीवास्तव सहित अन्य कवियों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित सभी लोगों को पूरी रात बांधे रखा। अन्त में अध्यक्षता कर रहे गीत पुरूष माहेश्वर तिवारी ने पत्रिका के प्रकाशक सरोज श्रीवास्तव, स्वागताध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, सम्पादक कृष्णकांत एकलव्य सहित व्यंग्य तरंग परिवार की चर्चाकरते हुये अपने भावपरक मुत्तकों एवं स्तरीय गीतांे से मंच को शिखर तक पहुंचाया। कवि सम्मेलन का संचालन बाराबंकी से पधारे राम किशोर तिवारी एवं आगंतुकों के प्रति आभार सरोज श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर अतुल मिश्र, प्रमोद दादा, अंजू पाठक, आनन्द मोहन, डा. इन्द्रसेन, प्रदीप श्रीवास्तव, श्याम रतन, बाबा धर्मपुत्र अशोक, पत्रकार जय आनन्द, संजय अस्थाना, अजय आनन्द, विनय श्रीवास्तव, एससी लाल, रामसेवक यादव, रवि श्रीवास्तव, दिनेश यादव, आशीष श्रीवास्तव, सुरेश अस्थाना, सुधीर अस्थाना सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।