डीएम ने बीएसए कार्यालय में मारा छापा, 6 कर्मचारी लापता, एक संदिग्ध युवक हिरासत में




जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने आज बीएसए कार्यालय पहुंचकर छापेमारी किया। अचानक डीएम के पहुंचने के कारण कार्यालय परिसर में अफरा तफरी मच गया। इस दरम्यान डीम को छः कर्मचारी लापता मिले एक संदिग्ध युवक को पुलिस की हिरासत में भेज दिया है। डीएम ने सभी अनुपस्थित सभी कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने का आदेश दिया साथ लम्बित मामले को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने का आदेश बीएसए को दिया। डीएम को काफी दिनो से सूचना मिल रही थी कि बीएसए कार्यालय में भारी भ्रष्टाचार चल रहा है यहां दलालो का बोलबाला है कर्मचारी वेगैर घुस लिए काम नही करते है। इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने आज अचानक बीएसए कार्यालय जा धमके। करीब दो घंट तक बारीकी से जांच किया। इस दरम्यान एक संदिग्ध युवक को पुलिस के हवाले किया छः कर्मचारी ड्यूटी से नदारत रहे। जिस पर उन्होने समस्त लापता कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने का आदेश बीएसए को दिया। साथ ही शिक्षा मि़त्रो का भुगतान न करने वाले कर्मचारी के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया। डीएम ने बीएसए को यह भी आदेश दिया कि सभी लम्बित मामले एक सप्ताह के अंदर निपटाया जाय। डीएम ने शिक्षामित्रों के सत्यापन आख्या प्राप्त होने के बाद भी भुगतान नही किया जा रहा था इस सम्बन्ध में अनिमियता पायी गयी, जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षाधिकारी को सम्बन्धित लिपिको के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया। शिक्षकों के पेंशन के 23 प्रकरण भुगतान के लिए लम्बित पाये गये जिलाधिकारी ने बीएसए को शक्त निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर भुगतान कराना शासन की मंशा के सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी ने वहा के पत्रावलियों का निरीक्षण किया तथा सभी पत्रावलियों को अपडेट करने का निर्देश दिया साथ ही समय से भुगतान कराना भी सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के समय वरिष्ठ लिपिक राजेन्द्र प्रसाद यादव, नरेन्द्र कुमार सिंह, कनिष्ठ लिपिक सुनील कुमार यादव, वाहन चालक राजेश कुमार यादव, परिचालक बलिराम, बल्ली कुल 6 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये जिनके खिलाफ जिलाधिकारी ने कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय अवधेष प्रजापति पुत्र बाबूराम निवासी सिरकोनी को संदेह के आधार पर पुलिस कस्टडी में भेज दिया। डीएम ने 72825 शिक्षकों के भर्ती प्रक्रिया के बारे में बीएसए गजराज यादव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि 1079 की नियुक्ति की गयी है।

Related

news 8834606613661614227

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item