कैंसर पीड़ित महिला को घर से किया बाहर, मकान मे जड़ा ताला
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_557.html
जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नहोरा गांव के जया कोट में शुक्रवार के दिन कैंसर
से पीड़ित महिला की जमीन और मकान कब्जा करने के चक्कर मे घर से किया बाहर
और मकान में ताला जड़ दिया बताते है कि मालती सिह पत्नी समरबहादुर इन दिनो
कैसर रोग से पिड़ित है तथा अपनी बहू सुमन सिह के साथ घर पर रहती है इनके
पट्टीदार कमला सिह रामजदा सिह तथा शिवशंकर सिह ने सास और बहू को धर से बाहर
निकाल कर मकान मे ताला जड़ दिया भुक्तभोगी द्वारा घटना की सूचना स्थानीय
थाने पर दे दी गई है परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई मालती सिंह अपनी
बहू के साथ घर के सामने अनशन पर बैठी हुई है