तीन दिन के भीतर निस्तारित की जाय लम्बित शिकायतें : D.M

जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कल देर रात कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री कार्यालय से ऑनलाइन प्राप्त 220 संदर्भों की विभागवार समीक्षा बैठक आयोजित की गयी जिसमें मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय कुल 62 शिकायतें लंवित तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के 22 लंवित शिकायतों के निस्तारण के लिए तीन दिवस में गुणवत्तापरक निस्तारण कर आख्या बेवसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि भविष्य में समयावधि के पश्चात एक भी संदर्भ निस्तारण हेतु लंवित न रहने पाये। राकेश कुमार गुप्ता पूर्व उपजिलाधिकारी शाहगंज के 17 लंवित प्रकरणों पर सरकारी कार्य के प्रति रूचि न लेने, शासन के महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के फलस्वरूप प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गयी। इसी प्रकार परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा 7 लंवित शिकायतों पर सरकारी कार्य के प्रति रूचि न लेने, शासन के महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के फलस्वरूप चेतावनी के साथ-साथ मई माह का वेतन आहरण अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है।
इसी क्रम में सहायक अभियंता लघु सिचाई, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग, सहायक निदेशक मत्स्य विकास अभिकरण, परियोजना अधिकारी वैकल्पिक ऊर्जा के एक-एक लंवित प्रकरणों के निस्तारण न करने, शासन के महत्वपूर्ण कार्य के प्रति रूचि न लिए जाने, सरकारी कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के फलस्वरूप मई माह का वेतन आहरण अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है तथा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा एक लंवित शिकायत का निस्तारण न करने एवं बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण निर्देशित किया गया कि तीन दिवस में निस्तारण करें अन्यथा वेतन रोक दिया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा ऑनलाइन के 100 तथा जनता दर्शन के 123 प्रार्थना पत्रों की भी विभागवार समीक्षा किया तथा संबंधित अधिकारियों को तीन दिन में निस्तारण कर बेवसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने शिकायतों के निस्तारण में विलम्ब करने वाले अधिकारियों की समीक्षा 25 मई को सायं 7 बजे कलेक्टेªट सभागार में की जायेगी। 
इस अवसर पर सीडीओ पी.सी.श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 आर.के.पोरवार, एडीएम द्वय रजनीशचन्द, रामसिंह, अपर पुलिस अधीक्षक द्वय रामजी सिंह यादव, अरूण कुमार श्रीवास्तव, पीडी तेजप्रताप मिश्र, सीएम उमाकान्त त्रिपाठी, सभी उपजिलाकारी, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 2601272144898822325

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item