डीएम ने कैम्प में बनाये जा रहे दिव्याग प्रमाण-पत्र का किया निरीक्षण

जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज विकास खण्ड में चल रहे विकलांग प्रमाण-पत्र बनाने के सिकरारा कैम्प का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा. पीके मिश्रा को विकलांगों के बैठने तथा उनके प्रमाण पत्र बनवाने एवं मौके पर ही उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने चिकित्सकों की टीम एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौके पर उपस्थित का विकलांग प्रमाण-पत्र बनाकर देने के बाद ही जाय। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डा. पीके मिश्रा, डा. पंकज तिवारी, डा. एस सी वर्मा, डा. आर एस कुशवाहा, डा. सुशील अग्रहरि, डा. निश्चल गुप्ता, डा. ओपी गुप्ता, डा. नागेन्द्र सिंह, जिला जन विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश कुमार सोनकर, खण्ड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुॅचकर विकलांग प्रमाण-पत्र बनवाये। उन्होंने बताया कि 7 मई के स्थान पर अब विकास खण्ड सोधी में 8 मई रविवार को प्रातः 8 बजे से कैम्प लगाया जायेंगा। जिससे अवकाश का लाभ उठाकर अधिक से अधिक लोग प्रमाण पत्र बनवा सके।

Related

news 7478961333817653185

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item