भदोही: बसपा के पूर्व मंत्री के इशारे पर पत्रकार पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा

भदोही . जिले की औराई तहसील के लिए लखनऊ से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक के लिए काम करने वाले पत्रकार पर पुलिस ने दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है । पीड़ित पत्रकार का आरोप है की यह मुकदमा पूर्व बसपा मंत्री के सह पर कराया गया है । जबकि पूर्व मंत्री ने पत्रकार के आरोपों को बेवुनियाद बताते हुए सिरे से खारिज किया है ।उन्होंने कहा है कि हम किसी पत्रकार को जानते नहीँ हैं । आरोप गलत है । यह मुकदमा पूर्व मंत्री के भतीजे के चालक की तरफ़ से दर्ज कराया गया है ।  दर्ज फर्जी मुकदमे से झुब्ध पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल आज पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। और पत्रकार पर दर्ज फर्जी मुकदमे को समाप्त कराने व पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
> > > > पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे पत्रकार प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले से अवगत कराते हुए कहा कि औराई क्षेत्र के स्थानीय पत्रकार विमलेश दूबे पर बसपा के एक पूर्व मंत्री की शह पर विभिन्न धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। बसपा के पूर्व मंत्री पत्रकार विमलेश दूबे से खबरों को लेकर पहले से खुन्नस खाये हुए है। खबर की खुन्नस को लेकर बसपा के पूर्व मंत्री के इशारे पर पत्रकार विमलेश दूबे पर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसी मामले को लेकर आज जिले भर से पहुंचे पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल ज्ञानपुर स्थित पुलिस अधीक्षक आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। और सारी घटना से अवगत कराया। पूरी घटना को बारीकी से सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक पीके मिश्रा ने पत्रकार प्रतिनिधिमंडल को आश्वास दिया है कि मामले की निष्पक्ष जाँच करायी जाएगी । पीड़ित पत्रकार विमलेश दुबे का आरोप है की बसपा नेता रंगनाथ मिश्र के भतीजे से औराई ब्लॉक परिसर में कुछ विवाद हुआ था । उसी को लेकर पूर्व मंत्री के सह पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा कराया गया है । पत्रकार का आरोप है कि विवाद के दौरान बसपा के पूर्वमंत्री के भतीजे का चालक वहाँ मौजूद भी नही था । उसे मोहरा बनया गया है ।  पुलिस अधीक्षक से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में रामश्रृगांर द्विवेदी, नसीर कुरैशी, शेरू दूबे, रविशंकर मिश्रा, अनिल पाण्डेय, आशीष सोनी, राजेश मिश्रा, दिलीप दूबे, सूर्यमणि शुक्ला, किशन मोदनवाल, राहुल सिंह, संजय सिंह, अनूज, ए.के. फारूकी, राजू गोयल, राज कुमार सरोजल, आशीष मोदनवाल, सत्येन्द्र द्विवेदी सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहें।

Related

news 5867190143923071250

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item