आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने जाम लगाकर फूंका केन्द्र सरकार का पुतला
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_625.html
जौनपुर। मुफ्तीगंज बाजार से लेकर ब्लाक मुख्यालय तक सैकड़ों की संख्या में जुटी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो ने साप्ताहिक छुट्टी, स्थायीकरण, 7वां वेतन आयोग, शिक्षामित्रों के समकक्ष वेतन, पदोन्नति की मांग को लेकर बुधवार को केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनरत कार्यकत्री ब्लाक मुख्यालय के सामने राज्यमार्ग-36 पर चक्काजाम करके धरने पर बैठ गयीं। इसके चलते लगभग दो घण्टे तक आवागमन बाधित रहा। इस दौरान कार्यकत्रियों द्वारा केन्द्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी किया गया। विरोध स्वरूप केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी का प्रतीकात्मक पुतला भी फूंका गया। लोगों का आरोप कि मत्री हम सबको एक सामाजिक कार्यकर्ता मानती हैं और हमको मिलने वाले मानदेय में केन्द्र सरकार द्वारा मात्र 200 रूपये मासिक का सहयोग दिया जाता है जो ज्यादती है जबकि हमसे बीएलओ, पल्स पोलियो अभिकर्ता, मतगणना कर्मी, जनगणना कर्मी, अध्यापिका, गर्भवती महिलाओं की देखभाल सहित अन्य काम लिया जाता है। आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ी रहीं लेकन विकास खण्ड अधिकारी मुफ्तीगंज ने किसी तरह समझा-बुझाकर धरना-प्रदर्शन व चक्काजाम समाप्त कराया। इस दौरान एक माह के अल्टीमेटम के साथ धरना समाप्त हुआ। प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहीं हिमाद्री दूबे ने कहा कि यदि एक माह के अन्दर हमारी मांगें नहीं मानी गयीं तो ब्लाक मुख्यालय व खण्ड विकास अधिकारी का घेराव किया जायेगा। इस अवसर पर रेश्मा प्रजापति, सुमन तिवारी, आशा रानी, रेखा राय, शशिबाला राय, उर्मिला देवी, विमला देवी, प्रमिला देवी, सुनीता राय, नीलम राय आदि उपस्थित रहीं।