परिषद के संस्थापक की पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनायी गयी

जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के संस्थापक स्व0 बी0एन0 सिंह की पुण्यतिथि जनपद अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मनायी गयी। पुण्यतिथि पर कर्मचारियों ने परिषद की मागों के पूर्ति के लिए संकल्प लिया। वक्ताओं ने इस अवसर पर स्व0 बी0एन0सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह संकल्प लिया कि कर्मचारियों की शासन स्तर पर लंवित मांगों को यदि शीघ्र पूरा नही किया गया तो प्रदेश कार्यकारिणी से प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार आगामी 13 जुलाई 2016 को लखनऊ में विशाल धरना दिया जायेगा।
        श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए ई0 जी0एन0दूबे अध्यक्ष संघर्ष समिति ने स्व0 बी0एन0सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को आगाह किया कि राज्य कर्मचारियों की लंवित मांगों को तत्काल पूरा किया जाय अन्यथा भीषण संघर्ष की स्थिति के लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी। जिलामंत्री सी0बी0सिंह ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए लंवित वेतन विसंगतियां दूर करने, केन्द्र के समान भत्तों की समानता, विभिन्न संवर्गो की लंवित सवर्ग पुनर्गठन,ए0सी0पी0 के अन्तर्गत पद के प्रोन्नत वेतनमान का पेग्रेड देने, दैनिक वेतन भोगी, संविदा, वर्कचार्ज कर्मचारियों को अद्यावधिक तिथि तक नियमित करते हुए पूर्व सेवा को जोड़कर पेंशन दिये जाने, डीआरडीए कर्मियों को राजकीय कर्मचारी घोषित करने  तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, आशा आदि संविदा कर्मियों को नियमित करने तक बीस हजार रूपये मानदेय दिये जाने आदि मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग सरकार से की। इस अवसर पर सभा को सर्व श्री बी0बी0सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, बदरेआलम, आलमदार हुसेन, राजबली यादव, छत्रधारी सिंह, हीरालाल आजाद, सभाजीत यादव, पी0एन0 सिंह, ओम प्रकाश सिंह, रामचन्द्र यादव, राजेश कुमार यादव, जे0डी0 सिंह, राकेश कुमार सिंह, शिवशंकर यादव, शरद पटेल, सुभास सिंह यादव, फुलगेन वर्मा, तेजबहादुर, राम प्रसाद, विनोद सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि ने सम्बोधित किया। सभा का संचालन सी0बी0सिंह जिलामंत्री ने किया। उक्त जानकारी जिलामंत्री सी0बी0सिंह ने दी है।

Related

news 4847812155674511562

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item