डीएम कोर्ट में मिली लावारिश अटैची, मचा हड़कंप

जौनपुर। डीएम कोर्ट में आज एक लावारिश अटैची मिलने से पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सिटी समेत भारी पुलिस फोर्स पहुंच गयी। किसी तरह से पुलिस ने अटैची को खोलकर देखा तो उसमे मुकदमे कुछ फाईल निकली। फाईल मिलने के बाद पुलिस और अधिकारी कर्मचारियों ने राहत की सांस लिया।
मिली जानकारी के अनुसार शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ईशापुर गांव के निवासी आर पी सिंह एडवोकेट आज डीएम कार्यालय में किसी मुकदमे की पैरवी करने के लिए आये हुए थे। वे अपनी अटैची को डीएम भानुचंद्र गोस्वामी के कोर्ट में एक मेज पर रखकर रिकार्ड रूम में चले गये। इसी बीच मेज पर रखी अटैची पर नजर कर्मचारियों की पड़ गयी। पहले कर्मचारियों ने कोर्ट मौजूद लोगो से पुछताछ किया तो सभी ने अपनी अटैची न होना बताया। लावारिश अटैची मिलने की सूचना मिलते ही पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दिया तो सीओ सिटी आर पी यादव मियांपुर चैकी प्रभारी पारसनाथ यादव समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। किसी तरह से अटैची को खोला गया तो उसमे कुछ मुकदमे की फाईले मिली। इसी बीच अटैची के मालिक भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने पूरी जांच पड़ताल करने के बाद अटैची को उन्हे सौप दिया।


Related

news 2795295350788472813

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item