जौनपुर। गुरूवार को रोहित पी कनय जिले 85 वे एसपी के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वे अपने कार्यभार सम्भालने के बाद केराकत लूट काण्ड का निरीक्षण करने के लिए केराकत चले गये। नये एसपी ने कहा कि यह लूट काण्ड मेरे लिए एक चुनौती है जल्द से जल्द लूटेरो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।