ज़हरीली मुर्गी खाने से चार लोग विमार

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा गांव में जहरीली मुर्गी का मांस खाने से एक ही परिवार के चार लोग बीमार हो गये।जिनका उपचार निजी चिकित्सक के यहां किया गया।आरोप है कि पड़ोसी ने कीटनाशक दवा रखा था ।जिसे खाकर मुर्गी जहरीली हो गयी थी।
उक्त गांव निवासी शिकारी गौतम की एक मुर्गी रविवार को हांफने लगी।शिकारी ने समझा की गर्मी की वजह से मुर्गी को परेशानी है।उन्होंने बच्चों से कहा कि मुर्गी को काटकर पका डालो।उनके लड़को ने मुर्गी को काटकर पका डाला।शाम को परिवार के उनके पुत्र बाल मुकुन्द २१ ,पंकज १८ ,पुत्री प्रियंका १४ ,तथा पुत्रबधू  संगिता २५ ने उसे खाना शुरु किया ।सभी लोगों को खाते समय चक्कर आने लगा।इसी बीच मुर्गी के ७ बड़े बच्चे तड़पकर मरने लगे।तब जाकर मुर्गी में जहर होने का एहसास हुआ।आनन फानन में सभी चारों लोगों को निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया।जहां उनका इलाज किया गया।बताया जाता है कि किसी ने रंजिश बस कीटनाशक रख दिया था ।जिसे खाकर मुर्गी जहरीली हो गयी थी।घटना में भुक्तभोगी की ८ मुर्गियां मर गयी।आरोप है पड़ोसी ने जानबूझकर कीटनाशक रखने के बाद किसी को बताया भी नहीं।

Related

news 8335825814735422813

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item