बच्चों को बाटा गया ड्रेस , बैग और किताबें
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_797.html
जौनपुर। वाल्थर पब्लिक स्कूल रामपुर में डा0 लल्लन मिश्र की
अध्यक्षता में बच्चों को ड्रेस, बैग, किताबे के साथ ही अच्छे अंक से
उत्तीर्ण होने वाले दर्जनों बच्चों को शील्ड, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित
किया गया। कार्यक्रम को संरक्षक डा. पी. एस. दुबे, उपाध्यक्ष रवि पटौदिया,
ब्लाक प्रमुख रामपुर नन्दनी जायसवाल, ग्राम धनुहा की प्रधान पूनम जायसवाल,
पूर्व प्राचार्य डा. गौरी शंकर त्रिपाठी, डा. मातबर मिश्र, सभाजीत द्विवेदी
’प्रखर’, ठाकुर प्रसाद तिवारी, जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह, अध्यापिका
मुमताज ने विद्यालय द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ ही डेªस
किताबे आदि उपलब्ध कराने के लिए प्रबन्धक शिव सागर तिवारी के कार्यो की
प्रशंसा किया तथा अपेक्षा किया कि इसीप्रकार की शिक्षा देकर क्षेत्र का नाम
आगे भी रोशन करते रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार मड़ियाहॅू
के.डी. शर्मा ने बताया कि सरकारी विद्यालय सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये
धन से संचालित होते है लेकिन यह विद्यालय श्री तिवारी के लगन मेहनत एवं
प्रतिभा से चलाया जा रहा है। विद्यालय प्रबन्धक शिव सागर तिवारी ने मुख्य
अतिथि से सरकारी विद्यालयों की भाति मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालयों
में भी मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की मॉग किया। सर्वप्रथम सरस्वती के चित्र
पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों
द्वारा किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत
किया गया। छात्राओं द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया,
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधानाचार्य आर. के. द्विवेदी ने किया। इस अवसर
पर क्षेत्रीय जनता एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।