दीनी इल्म से ही इंसानियत का दर्द पैदा होता है : मौलाना वसीम
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_646.html
जौनपुर। रविवार की शाम मदरसा तौफीकुल उलूम जामा मस्जिद बड़ी मस्जिद का वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ के साथ मनाया गया। इस मौके पर मदरसे के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्य पेश किया। पहले कुछ बच्चो द्वारा नात पेश किया गया। किसी ने शिरत बयान किया। बच्चो कीर प्रस्तुती देखकर कार्यक्रम मौजूद लोगो ने दांतो तले अंगुलियां दबाने को बजबूर हो गये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना वसीम शेरवानी ने बच्चो को सम्बाद्यित करते हुए कहा कि दीनी इल्म से ही इंसानियत का दर्द पैदा होता है। उन्होने मदरसे के बच्चो और और शिक्षको को मुबारकबाद दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना वसीम शेरवानी ने बच्चो को सम्बाद्यित करते हुए कहा कि दीनी इल्म से ही इंसानियत का दर्द पैदा होता है। उन्होने मदरसे के बच्चो और और शिक्षको को मुबारकबाद दिया।