बदलापुर कैम्प में 702 विकलांग प्रमाण-पत्र बनाये गये
https://www.shirazehind.com/2016/05/702.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार आज बदलापुर
विकास खण्ड में चल रहे विकलांग प्रमाण-पत्र कैम्प में चिकित्सकों की टीमों
द्वारा 975 विकलांगों का रजिस्टेªशन किया गया, जिसमें चिकित्सकों की
देख-रेख में 702 हाथ, पैर, नेत्र विकलांगों का मौके पर ही प्रमाण-पत्र
बनाया गया। तीन टीमों द्वारा विकलांगों का 65 आधार कार्ड भी बनाया गया।
जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर ने बताया कि 17 मई को विकास खण्ड
महराजगंज में प्रातः 8 बजे विकलांग प्रमाण पत्र का कैम्प लगाया जायेंगा। इस
अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकार/कर्मचारी उपस्थित रहे।