तालाब की जमीन पर अबैध रूप से नाम दर्ज कराने वालो के इरादे पर फिरा पानी

कस्बावासियों ने जुलूस निकाल कर एसडीएम्  के फैसले का किया स्वागत
मछलीशहर। उपजिलाधिकारी विजय बहादुर सिंह ने सोमवार को अपने एक ऐतिहासिक फैसले में कस्बे के 22 बीघे तालाब व् भीटे की जमीन पर से भूमाफियाओं का नाम निरस्त कर दिया ।इसके साथ ही नगर पचायत अध्यक्ष व् अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल तालाबों पर अतिक्रमण हटाकर  जलसंरक्षण के दृष्टिगत सौदर्यीकरण की कार्यवाही करें ।
  बताया जाता है कि कई वर्षो पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम चन्द्र विश्वकर्मा , राजकुमार पटवा , अलोक , सभासद गीतांजलि पटवा , मीनावर्मा , सहित दर्जनों कस्बा वासियों ने कई वर्षो पूर्व एसडीएम् न्यायालय में वाद दाखिल करते हुए आरोप लगाया था  कि कस्बे के महतवाना , सैयदबाडा , कायस्थाना , पुराफगुई मोहल्ले के आधा दर्जन तालाब एंव भीटे की भूमि पर भूमाफिया रामचन्द्र , शकील , इमरानखां , प्रदीप कुमार , अनीश , समिउल्ला , सुलेमान , तफजुल सहित 67 लोग अपना नाम फर्जी ढंग से दर्ज कराकर अतिक्रमण कर क्रय विक्रय कर करोड़ो रूपये का वारा न्यारा करना चाहते हैं ।कई वर्षो से न्यायालय में तारीख पर तारीख पड़ रही थी एसडीएम् विजय बहादुर सिंह ने इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए प्रत्येक दिवस पर सुनवाई कर जलसंरक्षण के सन्दर्भ में सराहनीय कदम उठाया । भूमाफियाओं के चंगुल से तालाबों को मुक्त करने का जनहित का कदम उठाते ही  कस्बावासियों ने भी सराहना किया।एसडीएम का फैसला आते हो लोग झूम उठे और नगर में जुलुस निकालकर एसडीएम के फैसले का स्वागत करते हुए पडाका छोड़े।इस दौरान जन सहारा फाउंडेशन के पदाधिकारियो ने तालाब की सुरक्षा किए जाने के फैसला देने पर हर्ष प्रकट करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए।

Related

news 5336847212371881208

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item