:लड़की भगाने का सह अभियुक्त गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_417.html
मछलीशहर। स्थानीय
नगर के मडियाहू तिराहे से कोतवाली पुलिस लड़की भगाने में सहयोग करने के
आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बताते है कि कोतवाली
क्षेत्र के विसुनपुर गाव निवासी अमित सिंह पुत्र तेज बहादुर को मडियाहू
तिराहे से गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त पर लड़की भगाने
में सहयोग करने का आरोप है गौरतलब हो कि पाँच दिन पूर्व गाव के ही एक
किशोरी गायब हो गयी थी जिसके बाद पुलिस ने किशोरी के पिता के तहरीर पर एक
नामजद एंव एक अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश कर
रही थी।जिसमे एक को गिरफ्तार कर लिया जबकि दुसरा फरार है।