एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकाले युवक पकड़ाया
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_490.html
मछलीशहर। स्थानीय
नगर के एक ए टीएम पर कार्ड बदलकर दुसरे का पैसा निकालते समय एक युवक को
रंगे हाथ पकड़कर लोगो ने पुलिस के हवाले कर दिया।बताते है कि नगर के बैंक आफ
बड़ौदा के एटीएम पर सिकरारा थाना क्षेत्र के दसरथपुर गाव निवासी दिनेश
कुमार पाण्डेय पैसा निकालने पहुचे और पैसा न निकले पर दूसरे युवक से सहयोग
लेते समय उक्त युवक ने कार्ड ने धोखे से कार्ड को बदल लेने के बाद पैसा
निकलने लगा।जिसे देख लोगो ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर
दिया।पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम सूरज दुबे
पुत्र राधेश्याम निवासी भिदुरा थाना गोपीगंज जिला भदोही बताया।जब की उसका
एक साथी लोगो को झांसा देकर भागने में सफल रहा।