तीर्थ यात्रियों और व्यापारियों के लिए लाभदायक होगी बेगमपुरा एक्सप्रेस

जौनपुर।  भाजपा सांसद डॉ कृष्ण प्रताप सिंह ने दोपहर एक बजकर 46 मिनट पर बेगमपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। ट्रेन के सिटी स्टेशन पर पहुचते ही सांसद के पी सिंह के नेतृत्व में हज़ारों की संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से ट्रेन का स्वागत किया।उत्साहित कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी व के पी सिंह ज़िंदाबाद के नारे लगाए। सांसद के पी सिंह ने कहा कि बाबा बर्फानी व माता वैष्णो देवी के दर्शन हेतु भारी संख्या में दर्शनार्थी जम्मू जाते हैं व इसके साथ ही साथ जनपद से भारी संख्या में व्यवसाइयों को भी जालंधर आना-जाना पड़ता है। इस ट्रेन के ठहराव हो जाने से सभी को सुविधा व राहत मिल पाएगी। सांसद के पी सिंहने कहा कि केंद्र सरकार का यह कार्यकाल रेलवे के क्षेत्र में जौनपुर के लिए स्वर्णकाल साबित होगा। इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों से वार्ता के दौरान सांसद श्री सिंह ने कहा कि कुछ अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव के लिए भी प्रयासरत हूँ जिसके सकारात्मक परिणाम जल्द ही सामने आएंगे।उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि इस वर्ष के अंत तक जनपदवासियों को मुम्बई के लिए भी एक ट्रेन मिल पाएगी। उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय सांसद प्रतिनिधि अनिल परिवर्तन भाजपा नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता,भाजपा नेता विनय सिंह, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया, रंजना सिंह, मेनका सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष परविंद चौहान, राजेश सिंह, विनोद तिवारी, राकेश तिवारी, कृष्ण कुमार सिंह,आशीष मिश्र, शैलेन्द्र सिंह,बृजेश सिंह विकल्प ,शुक्ला,सांसद मीडिया प्रभारी प्रशांत सिंह"रिंकू", अंकुर पाल, राजवीर दुर्गवंशी, संदीप तिवारी, विकास शर्मा, विनीत अग्रवाल समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related

politics 3118995671795877501

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item