धर्मा देवी महाविद्यालय के प्रबंधक मुख्यमंत्री से प्रेरेरित होकर खुदवा रहे अपने खेत में तलाब

 जौनपुर। पानी की विकराल समस्या को देखते हुए और मुख्यमंत्री के समाजवादी जल संचय योजना से प्रभावित होकर धर्मा देवी महाविद्यालय के प्रबंधक विकास यादव ने अपने कृषि योग्य भूमि पर अस्थायी तलाब खुदवाना शुरू कर दिया है। इस तालाब में बारिश पानी एकत्रीत करके वाटर लेबल बढ़ाने का कार्य किया जायेगा। युवा प्रबंधक के इस कदम से आने वाली पीढ़ी को पानी के लिए तरसना नही पड़ेगा।

पिछले कई वर्षो से औसत से काफी कम वर्षा होने के कारण पानी की भारी किल्लत पैदा हो गयी है। जमीन का पानी पाताल का रूख कर चुका है। ऐसे में जिले के 11 ब्लाक डार्कजोन घोषित किये जा चुके है। ताल तलैया सब खुद प्यासे हो गये है। ऐसी स्थित में केन्द्र से लेकर प्रदेश सरकार पानी को लेकर चिंतित है। उत्तर प्रदेश सरकार ने समाजवादी जल संचय योजना के तहत गांव गांव में तलाब खुदवाने साथ ही उसमे पानी भरवा रही है। इस विकराल समस्या को देखते हुए धर्मा देवी महाविद्यालय के प्रबंधक विकास यादव उटरूकलां बक्शा में अपनी जमीन पर खुद के खर्चे पर तलाब खुदवा रहे है। विकास के इस कदम की सराहना पूरे क्षेत्र हो रही है। कुछ लोग उनसे प्रेरेणा लेकर तलाब खुदवाने का मन बन रहे है।

Related

society 5152603890072849714

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item