आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

मछलीशहर।  आम आदमी पार्टी के दर्जन भर पदाधिकारियो ने एसडीएम विजय बहादुर सिह को ज्ञापन देकर बताया कि सतहरिया सीडा स्थित पेप्सी कम्पनी द्वारा बीते 15 वर्षो से भूगर्भ से पानी निकालकर हर महीने लगभग तीन करोड लीटर पानी निकाला जा रहा है।जिसका इस्तेमाल शीतल पेय और मिनरल वाटर बनाने मे किया जाता है। भीषण जल दोहन के कारण मुगरा ब्लाक के सतहरिया , सरोखनपुर, बिजाधरभऊ, रामपुर धौरहरा, आशापुर, नारायणडीह, कमालपुर वाभनपुर, गोधुवा बडागाॅव, सरायफत्तू, आदेपुर, अमोध, उचौरा, भसोट, सरावा, जखनियाॅ, रायपुर, सरायरैचन्दा, मुगरडीह, जयपालपुर का भूगर्भ जलस्तर बहुत नीचे चला गया है।नल पानी छोड रहे है और कुए का पानी खत्म हो रहा है।   लोगो ने प्रशसन से अनुरोध करते हुए कहा कि यदि अंधाधुध इसी प्रकार जल का  दोहन होता रहा तो सीडा और अगल बगल के क्षेत्रो को बुन्देलखन्ड और लातूर बनने से कोई नही रोक पायेगा। ज्ञापन के माध्यम से पेप्सी कम्पनी के जलदोहन को रोकने और एक निश्चित सीमा तक ही पानी का दोहन निर्धारित करने की माॅग की गयी ज्ञापन देने वालो मे विधानसभा प्रभारी कमलाशंकर यादव, मनीष केशरी, अनिल साहू, रामसूरत पटेल, प्रभाशंकर दूबे,  चन्द्रमणि तिवारी, अलपू यादव, बाबा सरोज, इस्तियाक अहभद आदि थे।




Related

news 4867110063945519596

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item