नहीं बैठते डीआईओएस अपने दफ्तर में , कामधाम हुआ ठप्प : रमेश सिंह

जौनपुर। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ  का प्रतिनिधि मण्डल आज प्रान्तीयमंत्री रमेश सिंह के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यप्रणाली के विरुध जिलाधिकारी महोदय को उनके जनता दरबार में उपस्थित होकर ज्ञापन दिया। प्रदेशमंत्री रमेश सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि डी.आई.ओ.एस. अपने कार्यालय में शासन की मंशा के विपरित सायं 5 बजे के पश्चात कभी-कभी बैठते हैं जिसके कारण आज तक 10 विद्यालयों के शिक्षक कर्मचारियों का मार्च माह का वेतन लम्बित है तथा जनपद के 125 प्रधानाचार्य शिक्षक/ कर्मचारी 31 मार्च को  अवकाश ग्रहण कर चुके हैं लेकिन दुर्भाग्य से 12 शिक्षकों का जी.पी.एफ. पेंशन की पत्रावली आज तक उप शिक्षा निदेशक कार्यालय पंचम को प्राप्त नहीं करायी जा सकी है। जिसके कारण शिक्षक कर्मचारियों में कुंठा व आक्रोश व्याप्त है। जिलाधिकारी महोदय ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त करते हुये कहा कि अब डी.आई.ओ.एस. को अपने कार्यालय में प्रत्येक दिन बैठकर लम्बित कार्यों का निस्तारण करना ही पड़ेगा।
    जिलाधिकारी को ज्ञापन के पश्चात शिक्षकों का प्रतिनिधि मण्डल पुलिस अधीक्षक महोदय से उनके कार्यालय में मिलकर श्री सुरेन्द्र दूबे प्रधानाचार्य थाना-बरसठी के यहां विगत दिनों हुयी भीषण चोरी की घटना का पर्दाफाश करने के लिए मिला। पुलिस अधीक्षक ने प्रदेशमंत्री के साथ उपस्थित प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त करते हुये कहा कि अतिशीघ्र इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस गम्भीरता से प्रयास कर रही है। प्रतिनिधि मण्डल के साथ अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, डा. राकेश सिंह, जिलामंत्री सुधाकर सिंह, छोटेलाल यादव, अखिलेश सिंह, राजेश मिश्रा, शरद सिंह, राणा प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related

news 3432016127256714945

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item