सावधान : हो सकता है पशुओं एवं पक्षियों को हीट स्ट्रोक : C.V.O

जौनपुर।  मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विरेन्द्र सिंह ने बताया कि गर्मी का प्रकोप के कारण वातावरण में तापमान बढ गया है इस साल तापमान सामान्य से अधिक रहने की सम्भावना है, ऐसी दशा में पशुओं एवं पक्षियों को गर्मी से बचाने की जरूरत है अन्यथा हीट स्ट्रोक से विभिन्न प्रकार की परेशानियॉ हो सकती है। जैसे स्टेªस में आ जाना, रक्त चाप का बढ़ना, मास पेशियों में दर्द होना, चक्कर आना, पेट में दर्द होना, खाने में अरूचि होना, उत्पादकता में कमी आना, अन्ततः मृत्यु भी हो सकती है ऐसी स्थिति में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पशुपालकों से अपील किया है कि अपने पशुओं एवं पक्षियों को हीट स्ट्रोक एवं हीट वेब से बचाने के लिए निम्नलिखित बचाव के कार्य करे। पशुओं को धूप से बचाये एवं छायादार तथा ठंडी जगह पर रखे, आहार ऊर्जादायक एवं पोष्टिक हो, पशु एवं पक्षियों के लिए ताजे एवं ठंडे पानी की व्यवस्था रखे, आवास की खुली जगहों में टाट एवं पट्टी लगायी जाय और दोपहर में इन्हे ठंडे पानी से तर कर दे, छायादार वृक्ष लगाये जाय जिससे पक्षियों को धूप से बचाया जा सके। 

Related

news 5133707514716148489

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item