अधिवक्ता जागरण मंच की बैठक में चर्चा
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_998.html
जौनपुर। अधिवक्ता जागरण मंच की बैठक बुधवार को वरिष्ठ अधिवक्ता बब्बन सिंह की अध्यक्षता मंे हुई जहां दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेन्द्र निषाद ने दिनेश प्रताप सिंह को संघ का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दिया है। इसी क्रम में उन्होंने सलाह भी दिया कि कम हड़ताल होने से त्वरित न्याय में सहयोग मिलेगा। इसके अलावा जय प्रकाश श्रीवास्तव, अखिलेश चन्द्र निषाद सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद मौर्य, विवेक शुक्ल, सुबाष चन्द्र यादव, राजपति गिरि के अलावा तमाम बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने किया।