सम्पत्ति को लेकर भाई बने दुश्मन, पीड़ित ने लगायी गुहार
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_709.html
जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी पीड़ित तीर्थराज यादव ने आरक्षी अधीक्षक से मिलकर लिखित रूप से शिकायत करते हुये न्याय की गुहार लगायी है। उसके अनुसार वह 3 भाई है जिसके दो भाई हंसराज व इन्द्रराज सम्पत्ति को लेकर उसके खिलाफ षड्यंत्र रचते रहते हैं। इसी को लेकर बीते 21 मार्च को हत्या की नियत से उपरोक्त लोग आये और जानलेवा हमला कर दिये। इस पर स्थानीय थाने में उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया है। इसी को लेकर 7 अप्रैल को आरक्षी अधीक्षक महोदय के दरबार में शिकायत भी किया जा चुका है। इधर विपक्षी बार-बार धमकी दे रहे हैं जो 13 मई को पुनः जानलेवा हमला कर दिये। मोबाइल के माध्यम से थानेदार को अवगत कराया गया तो वह उल्टे डांट दिये। पूरी तरह से हताश व निराश होकर पीड़ित ने अंतिम बार आरक्षी अधीक्षक के दरबार में लिखित शिकायत करते हुये विपक्षियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।