बदलापुर के समतलीकरण घोटाले की जांच होः इन्द्रमणि दूबे
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_335.html
जौनपुर। फ्लेक्सी फण्ड योजना 2014-15 में आच्छादित जौनपुर के बदलापुर तहसील में हुये समतलीकरण घोटाले की जांच कराये जाने की आवाज उठ गयी। यह आवाज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इन्द्रमणि दूबे ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर उठायी है। श्री दूबे का कहना है कि उप कृषि निदेशक की मिलीभगत से खण्ड विकास अधिकारी बदलापुर एवं सहायक विकास अधिकारी कृषि बदलापुर द्वारा समतलीकरणोपरांत प्रेषित सूची के साथ संलन साक्ष्यों की जांच करते हुये संलिप्त अधिकारियों के अलावा सम्बन्धित व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक/वैधानिक कार्यवाही किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर उक्त प्रकरण की निष्पक्षतापूर्ण जांच नहीं करायी गयी तो जनांदोलन करने के लिये बाध्य होना पड़ेगा।